ब्रेकिंग न्यूज़

छठ पूजा में मानसरोवर तालाब को 4 सेक्टर में बाट कर जिम्मेदार पदाधिकारी चुने गए ।

पीडीडीयू,चंदौली: 20 अक्टूबर 2024 श्री श्री सूर्य देव मंदिर संस्थापक कृष्ण गुप्ता के नेतृत्व में मानसरोवर तालाब मुगलसराय में छठ पूजा कमेटी के सदस्यों की हुई बैठक जिसमें मानसरोवर तालाब को 4 सेक्टर में बात कर प्रत्येक सेक्टर में युवा अध्यक्ष नई युवा अध्यक्ष साफ सफाई प्रभारी बनाए गए प्रत्येक प्रभारी अध्यक्ष के साथ 21,21 सदस्य रहेंगे उपस्थित जो छठ पूजा के कार्यों में प्रत्येक सेक्टर में 63,63 कार्यकर्ता आने वाली महापर्व ब्रती लोग उनके परिवार के लोगों की सेवा में रहेंगे उपस्थित ।

जिसमें सेक्टर नंबर 1 में नितेश श्रीवास्तव युवा कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए, सेक्टर नंबर 3 के जितेंद्र प्रताप युवा अध्यक्ष, न्यू युवा कमेटी के अध्यक्ष साहिल चौहान , सेक्टर नंबर 4 आदित्य चौहान अध्यक्ष बनाए गए, श्रीकांत गुप्ता को सेक्टर 1 व्यवस्था प्रभारी बनाया गया कुछ और पदाधिकारी अगले बैठे बैठक में बनाए जाएंगे बैठक में छठ पूजा कमेटी के सदस्यों ने 2024 छठ पूजा में नए जिम्मेदार पदाधिकारी बनाए जाने पर लोगों ने माला फूल पहनाकर दी बधाई।

उपस्थित सदस्य राकेश सिंह, अनिल यादव, कुमार नंद जी, अजीत ईमानदार, विनोद कुमार, मुकंदे चौहान, पिंटू तिवारी, अतुल मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, अशोक कुमार, प्रवेश कुमार, पवन शर्मा, विक्की चौहान, सूरज पासवान, डब्लू पासवान, चंदन विश्वकर्मा, मृत्युंजय तिवारी, हरी कुमार, मुन्ना कुमार चुने गए पदाधिकारी को संस्था के संरक्षक श्याम कृष्ण तथा डॉक्टर कृष्णकांत ने माला पहनाकर स्वागत किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button