43वीं सबजूनियर राज्यस्तरीय शूटिंगबॉल में गाजियाबाद बनी चैंपियन व वाराणसी उपविजेता
सहारनपुर,यूपी: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एलपाइन पब्लिक स्कूल में शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वाधान में सहरानपुर शूटिंग बॉल संघ के द्वारा आयोजित 43वी सब जूनियर बालक-बालिका शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 27 अक्टूबर तक आयोजित की गई।
इस शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ जिसमें बालक तथा बालिका दोनों वर्गों में गाजियाबाद रहा विजेता। बालिका वर्ग में गाजियाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वाराणसी दूसरे स्थान पर रही जबकि आजमगढ़ तीसरी विजेता टीम बनी वहीं बालक वर्ग में भी गाजियाबाद में पहली ट्रॉफी पर कब्जा किया तो मेरठ ने दूसरी तथा वाराणसी व सहारनपुर ने तीसरी स्थान पर ट्रॉफी कब्जा किया।
वाराणसी शूटिंग बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व यूपी के उपाध्यक्ष लक्ष्मण अवार्डी तारकेश्वर सिंह ने बताया कि वाराणसी बालिका टीम ने फाइनल में पहुंच रनर ट्रॉफी पर कब्जा की तो वही बालक वर्ग ने तीसरे पोजिशन की ट्रॉफी जीती जिससे खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है।
सहारनपुर शूटिंग बॉल संघ के महासचिव मुकीम आलम ने बताया कि विजेता टीमों को एशिया शूटिंग बॉल फेडरेशन के महासचिव रविंद्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, विद्यालय का प्रिंसिपल शकील अहमद इत्यादि ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जबकि उप विजेता टीम को सहारनपुर संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, प्रबंधक शरबत जमाल, जॉनी वर्मा फरहत कमल,अतुल तोमर,इंडिया शूटिंग बॉल संघ के महासचिव जीतराज तोमर इत्यादि ने ट्रॉफी प्रदान की।
इस दौरान कुमार नंदजी,कन्हैया यादव,अंजय दास,भैय्या लाल,हरमेश,अमर,हरिओम,हरेन्द्र, कमरूद्दीन, रामचरण इत्यादि विभिन्न जनपदों के सचिव व पदाधिकारी उपस्थित रहे।