खेल

पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी लक्ष्मण अवॉर्डी तारकेश्वर ने दिया बालिकाओं को कबड्डी का टिप्स

वाराणसी, चौबेपुर: रविवार को आशा ट्रस्ट सामाजिक संस्था द्वारा भंदहा कला कैथी गांव में बालिकाओं के लिए संचालित ई लाइब्रेरी आयोजित एक कार्यक्रम के तहत ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं को कबड्डी व अन्य खेल से जुड़ी खेलों के प्रशिक्षण देते हुए लक्ष्मण अवॉर्डी तारकेश्वर सिंह यादव ने कबड्डी के टिप्स दिए एवं कहा की गांव में अनेक प्रतिभाएं छिपी हुई है जिसे तलाशने और तराशने की जरूरत होती है।

इसके पूर्व में संस्था के सदस्य द्वारा तारकेश्वर सिंह यादव तथा उनके साथ आए कबड्डी व शूटिंग कोच रमेश कुमार का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पांडे ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बालिकाओं को स्कूली शिक्षा के दौरान खेल का उचित प्रशिक्षण तथा खेल सामग्री और आवश्यक पोषण भी दिया जाना चाहिए जिससे उनका मनोबल बढ़ सके तभी अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत को अधिक से अधिक पदक आ पाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन अमित राजभर तथा धन्यवाद ज्ञापन रणवीर पांडे ने किया। इस दौरान प्रदीप सिंह,अंशिका, सौरभ चंद्र,ज्योति सिंह, मोनी,नंदिनी,कंचन,श्रुति,महक इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button