68वीं प्रदेशीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 18 मण्डल से 1802 खिलाड़ी भाग लिया

वाराणसी,यूपी: 4 नवंबर 2024 को 68वीं प्रदेशीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल बड़ा लालपुर वाराणसी में हुआ “खेलते रहिए, आगे बढ़ते रहिए, एक सुंदर भविष्य आपकी प्रतीक्षा कर रहा है” यह उद्गार है माननीय आयुष खाद्य एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) (उ०प्र०) डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु” का जो बड़ालालपुर (वाराणसी) स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल में आयोजित 68वीं प्रदेशीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. हरेन्द्र कुमार राय सदस्य, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज एवं सारस्वत अतिथि के रूप में चेतनारायण सिंह, पूर्व शिक्षक विधायक थे।

प्रतियोगिता के आयोजक राम शरण सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक, वाराणसी मंडल वाराणसी ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। इस प्रतियोगिता का समापन 08 नवम्बर 2024 को होगा। इसमें 18 मण्डल, 02 स्पोर्ट्स संस्थान, एवं कस्तुरबा बालिका की 1802 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके निमित्त 114 ऑफिसियल की ड्यूटी लगी है।
धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता के संयोजक अवध किशोर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, वाराणसी ने किया।संचालन प्रेमशंकर तिवारी ने किया।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, चंदौली (दलसिंगार यादव), जिला विद्यालय निरीक्षक, सोनभद्र,जयराम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, गाज़ीपुर, डा भास्कर मिश्र, प्रधानाचार्य (डॉ. उमेश सिंह, डॉ प्रकाश सिंह, डॉ प्रभास कुमार झा, डॉ चंद्रमणि सिंह,सुमित श्रीवास्तव, साधना राय, आनंद प्रभा सिंह), एवं राकेश कुमार सिंह, (मंडलीय खेल सचिव), विवेक सिंह आदि उपस्थित थे।



