सीपीएस चंधासी व परशुरामपुर ब्रांच में सीनियर एवं जूनियर के दोनों वर्गों में बालक एवं बालिकाओं का वालीबॉल मैच संपन्न

चंदौली, यूपी: सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप में शुरू हुआ इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता।मंगलवार से चंदौली जनपद के सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप के सभी पांचो ब्रांच में इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2024 का हुआ शुभारंभ जिसमें प्रथम दिन चंधासी व परशुरामपुर ब्रांच में सीनियर एवं जूनियर के दोनों वर्गों में बालक एवं बालिकाओं के बीच वालीबॉल मैच हुआ तथा फाइनल टीम का चयन किया गया जबकि 20 तारीख को उतरौत,साहूपूरी तथा धुसखास में भी अपने-अपने ब्रांचो के बीच मैच का आयोजन कर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।

सीपीएस स्कूल ग्रुप के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने कहा कि 21 नवंबर को सेमीफाइनल मैच लोको ग्राउंड में खेला जाएगा जबकि 24 नवंबर 2024 को ग्रैंड फिनाले का आयोजन सीपीएस उतरौत ब्रांच परिसर में संपन्न होगा।
प्रथम दिन के मैच के दौरान मुख्य निर्णायक की भूमिका में सीपीएस स्कूल के फिजिकल एजुकेशन शिक्षक तथा स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली के महासचिव/कोच कुमार नंदजी के देखरेख में संपन्न हुआ जबकि परशुरामपुर खेल शिक्षक अजीत कुमार एवं चंधासी ब्रांच जूनियर मैच के दौरान मुकेश कुमार ने निर्णय की भूमिका निभाई।
इस दौरान चंधासी ब्रांच के प्रिंसिपल विद्यु श्रीवास्तव तथा परशुरामपुर ब्रांच के प्रिंसिपल विभा सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।



