सीनियर बॉयज चंधासी व सीनियर गर्ल्स का मैच परशुरामपुर तथा जूनियर गर्ल्स में उतरौत ब्रांच विजेता बना

उतरौत,चंदौली: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल ग्रूप में इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2024 का फाइनल मैच रविवार को उतरौत ब्रांच परिसर में खेला गयाI इसमें सीनियर बॉयज का मैच चंधासी व परशुरामपुर ब्रांच के बीच हुआ जिसमें चंधासी ब्रांच विजेता बनाI सीनियर गर्ल्स का मैच परशुरामपुर व उतरौत ब्रांच के बीच हुआ इसमें उतरौत ब्रांच विजेता बनाI
जूनियर बॉयज का मैच परशुरामपुर व चंधासी के बीच खेला गया, इसमें परशुरामपुर विजेता बनाI आखिरी जूनियर गर्ल्स का मैच परशुरामपुर व धूस खास के बीच खेला गया I इसमें भी परशुरामपुर ही विजेता बनाI
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रेसलिंग व वॉलीबॉल के राष्ट्रीय कोच राजवंत सिंह,विशिष्ट अतिथि जैबलिन थ्रो के राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच रामप्यारे सिंह,क्रिकेट के राज्य स्तरीय खिलाड़ी सतीश यादव कबड्डी व दौड़ की मंडल स्तरीय खिलाड़ी आदरणीया चांदनी मौर्या ने दीप प्रज्जवलित कर किया तथा अंत में सभी विजेताओं को ट्रॉफी दी।

विद्यालय के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने सभी का स्वागत किया वहीं सीपीएस ग्रूप के स्पोर्ट्स इंचार्ज व इस टूर्नामेंट के संयोजक कुमार नन्दजी को भी सम्मानित किया गयाI धन्यवाद ज्ञापन डायरेक्टर सत्यम वर्मा ने कियाI मैच का कमेंट्री सीनियर टीचर सज्जाद अली ने व संचालक अशोक शर्मा ने किया, मुकेश कुमार,अजीत यादव,सज्जाद,सतीश ने लाइन मैंन रेफरी की भूमिका में रहेI
इस मौके सभी ब्रांच के प्रिंसिपल में उतरौत से नेहा मशीह,चन्धासी से विधु श्रीवास्तव, परशुराम से विभा सिंह,शाहुपुरी इंचार्ज सपना पाण्डेय,धूसखास से प्रीति गुप्ता तथा विद्यालय के टीचर्स व प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थेI



