ब्रेकिंग न्यूज़

सड़क निर्माण केलिए धरना का 9वां दिन, 10वें दिन कठोर निर्णय की चेतावनी

चौसा,बक्सर(बिहार)चौसा स्टेशन से बजरंग मोड़ की अत्यंत दयनीय स्थिति हो चुकी जर्जर रोड के निर्माण केलिए अनिश्चित कालीन महाधरना का 9 वाँ दिन भी जारी रहा। उपचेयरमैन प्रतिनिधि अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास राज अपने युवा टीम साथियों व विभिन्न वार्ड पार्षदों तथा नगर के गणमान्य लोगों के साथ धरने पर बैठ आवाज उठाने वालों के साथ उपचेयरमैन प्रतिनिधि अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास राज ने धरने के नौवें दिन कहा कि यदि 26 नवम्बर दिन मंगलवार तक कोई पहल नही होगा तो महाधरना के 10वाँ दिन आमरण अनशन के लिए जिलाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौप कर अनिश्चित कालीन महाधरना को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया जाएगा।

राकेश उपाध्याय,ठाकुर प्रसाद कानू, जयप्रकाश गुप्ता,चन्दन कुमार, अजय साह, सुजीत कुशवाहा, नगरपंचायत क्षेत्र वार्ड पार्षद प्रतिनिधि असोक सिंह,वार्ड पार्षद मटर सिंह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि काजू मिश्रा, वार्ड पार्षद दिनेश यादव,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोलू दुबे,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र पांडे,वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश सिंह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामबाबू कुमार,वार्ड पार्षद छोटेलाल चौधरी व अन्य सम्मानित जनमानस उपस्थित रहे जिनका आना जाना लगा रहा।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button