ब्रेकिंग न्यूज़

सड़क निर्माण केलिए अनिश्चितकालीन धरना के 10 दिन होने पर भी नही पसीजे अधिकारी

चौसा,बक्सर: अनिश्चित कालीन महाधरना का आज दसवाँ दिन भी जारी रहा बजरंग मोड़ पर। चौसा स्टेशन से बजरंग मोड़ तक के दयनीय रोड की स्थिति होने पर हमेशा सवारी वाले ऑटो,टोटो या बाइक के पलटने का डर बना रहता है जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ी रहती है।

इस रोड के निर्माण के लिए उपचेयरमैन प्रतिनिधि अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बॉक्सर विकास राज के नेतृत्व में नगर पंचायत चौसा के विभिन्न नगरवासियों के साथ अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है जिसके 10 दिन होने पर भी अब तक किसी बड़े जनप्रतिनिधियों या प्रशासनिक अधिकारियों की नजर नही पड़ रही है।

प्रत्येक दिन की उपस्थिति में राकेश उपाध्याय, ठाकुर प्रसाद कानू, जयप्रकाश गुप्ता,चन्दन कुमार, अजय साह, सुजीत कुशवाहा, नगरपंचायत क्षेत्र वार्ड पार्षद प्रतिनिधि असोक सिंह,वार्ड पार्षद मटर सिंह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि काजू मिश्रा, वार्ड पार्षद दिनेश यादव,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोलू दुबे,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र पांडे,वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश सिंह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामबाबू कुमार,वार्ड पार्षद छोटेलाल चौधरी व अन्य सम्मानित जनमानस उपस्थित रहते है तथा आना जाना लगा रहता है धरना स्थल पर।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button