टाइनी टाट्स पब्लिक स्कूल द्वारा दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में बॉक्सिंग,वॉलीबाल, कबड्डी

सुल्तानपुर,यूपी: जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में टाइनी टाट्स पब्लिक स्कूल द्वारा दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला वॉलीबॉल संघ सचिव शिव नारायण सिंह व विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। विद्यालय के मैनेजर अजय श्रीवास्तव की अगुआई में विभिन्न पांच खेलों को ही चयनित किया गया जिसमें वॉलीबॉल, बॉक्सिंग, कबड्डी, खो–खो और एथलेटिक्स का आयोजन किया गया।

खेल के निर्णायक में वालीबॉल कोच प्रदीप यादव, राणा प्रताप, कबड्डी कोच राज कुमार सरोज, अनश खान, बॉक्सिंग कोच विजय यादव, शुभेन्द्र सिंह रहे । इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर अंजली श्रीवास्तव, सौदामिनी श्रीवास्तव, अध्यापक देवी सहाय पाण्डेय,रवि सिंह, मोहसिन, शैलेश श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।बॉक्सिंग में वैभव और प्रखर ने अच्छा प्रदर्शन किया।



