ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी बद्री बाबू विश्वकर्मा का निधन आज उनके निवास स्थान पर हुआ

वाराणसी: वाराणसी मे पले बढ़े और समाज हित में कार्य करने वाले सामाजिक उत्थान की सोच रखने वाले दुर्गा कुंड वाराणसी निवासी समाजसेवी बद्री बाबू विश्वकर्मा का निधन आज उनके निवास स्थान पर हो गया। उन्होने अपने जीवन काल में बहुत से सामाजिक संस्थाओ मे बिभिन्न पद पर कार्य किया साथ ही विश्वकर्मा समाज वाराणसी मे पूर्व में अध्यक्ष व इस समय संरक्षक के पद पर थे।

बद्री विश्वकर्मा को श्रध्दाजंली देने के लिए मुगलसराय मे विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष घन्शयाम शर्मा के नेतृत्व मे सुभाष पार्क में शोक सभा आयोजित की गई जहॉ पर दो मिनट का मौन रख कर के उनके आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई।

उसके बाद विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लिए उनके द्वारा किये गए प्रयत्न कभी भी व्यर्थ नही जाएगा। उनके द्वारा समाज को दिया गया अमुल्य योगदान अतुल्यनिय है तथा वे विश्वकर्मा समाज के प्रहरी थे।

सचिव ड0आर0 के0शर्मा ने कहा कि आज अलग अलग पहचान के अलग अलग लोग उनका कार्यों को लेकर प्रशंसा कर रहे है, उनके कार्य सदैव ही हम लोगो को सफलता का मार्ग दिखलाएगा।

श्रध्दा सूमन पुष्प अर्पित करनेे वालो मे नन्द लाल विश्वकर्मा, डॉ सुरेश विश्वकर्मा, डॉ शिव कुमार शर्मा, ऋतिक विश्वकर्मा,सुशील कुमार विश्वकर्मा,श्याम विश्वकर्मा,विनोद विश्वकर्मा,मुकेश शर्मा,विमलेश विश्वकर्मा,लुट्टू शर्मा,किशन विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button