ब्रेकिंग न्यूज़

नगरपंचायत चौसा(बक्सर) के लाल अविनाश पहलवान पुनः बने रास्ट्रीय कुश्ती सेना टीम के कोच

चौसा,बक्सर: बक्सर जिले के क्षेत्र नगरपंचायत चौसा के निवासी अंतरास्ट्रीय पहलवान अविनाश कुमार का चयन सीनियर नेशनल रेसलिंग चैम्पयनशिप 06से 08 दिसंबर 2024 तक बंगलौर कर्नाटक में चलने वाले प्रतियोगिता के लिए तीनो सेना टीम के कंडीश्नर कोच के रूप मे चयन हुआ।  अविनाश पहलवान सर्विसेज टीम(ऑर्मी, नेवी,एयरफोर्स) तीनो सेनाओं के कंडीशनर कोच के रूप में कार्य कर चुके है।

इससे पहले भी अविनाश पहलवान ने देश का प्रतिनिधित्व अंतरास्ट्रीय स्तर पर 2019 में कर चुके हैं

इस उपलब्धि को लेकर पूरा पूरे बिहार राज्य में खुशी का माहौल है ,विहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह, बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह, बक्सर कुश्ती संघ अध्यक्ष अशोक यादव एवं अविनाश के छोटे भाई नगरपंचायत चौसा उपचेयरमैन प्रतिनिधि अंतरास्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी बक्सर कुश्ती संघ के सचिव विकास राज, भारतीय कुश्ती पद्धति बिहार प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अरुण पहलवान, रिजवान खा, पप्पू शेख़, मुस्थापा अंसारी,टुनटुन पांडेय,नवीन पांडेय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि काजू मिश्रा , वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोलू दुबे,वार्ड पार्षद छोटेलाल चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामबाबू कुमार, कृष्णा गुप्ता, व अन्य नगरवासी बधाई दिए।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button