खेल

पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर स्थित सम्मान विशेष विद्यालय द्वारा आज खेल कूद प्रतियोगिता हुआ

पीडीडीयू,चंदौली: विश्व दिव्यांगता सप्ताह के खेल कूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन ।

कोर्स समन्वयक पुष्पा कुशवाहा ने बताया कि विश्व दिव्यांगता सप्ताह का आज तीसरा दिन है और आज दिन खेल कूद प्रतियोगिता के रूप में समर्पित रहा जिसमें अलग – अलग प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने भाग लिए खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक रूप से व्यक्ति मजबूत हो जाता हैं। आज खेल कूद का परिणाम निम्नलिखित रहा –

1. कुर्सी दौड़ ब्वॉयज विजेता सय्यद , धीरज , शिवम गुप्ता

गर्ल्स विजेता : अनुराधा , मानसी एवं सिमरन।

2.नींबू चम्मच दौड़ ब्वॉयज विजेता अंश तिवारी , निखिल , अर्जुन

गर्ल्स विजेता : रोशनी आकांक्षा एवं अनुराधा

3. 200 मीटर दौड़ विजेता : जावेद , अमन एवं अली

4 .रस्सा – कसी ग्रुप (ए) में विजेता संजय , हार्दिक , दीपक , जावेद और अंकित

5 जलेबी दौड़: ब्वॉयज विजेता धीरज, शिवम ,सय्यद

गर्ल्स: अनुराधा , रोशनी ,सिमरन

इस दौरान रीमा सिंह ,सपना ,धनेश ,रोशन , संध्या पाल , नूर हसन , प्रिया , नेहा यास्मीन , प्रजापति सुशीला , संजू कुमारी,आकांक्षा जायसवाल, खुशी यादव , मुस्कान जायसवाल, संजय कुमार , कशिश कुमारी , जावेद अंसारी , राजा गोस्वामी , अमन कुमार , सना परवीन , रेशमा परवीन , प्रियंका कुमारी , पूजा कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button