15 से गाजीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित होगी जिलास्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता

सैदपुर(गाजीपुर) : छेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में 15 दिसंबर को “तृतीय जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होग । उक्त विषय की जानकारी देते हुवे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि एक दिवसीय उक्त प्रतियोगिता से 1 दिन पुर्व ही प्रतिभागियों का पंजीकरण व भार जांच कर एसोसिएशन से नियुक्त आफिसयल्स द्वारा कर लिया जाएगा । अमित सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव करेंगे । उक्त अवसर पर जिला ओलंपिक संघ व क्रीड़ा भारती के पदाधिकारीगंण उपस्थित रहेंगे ।
गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के वरिष्ठ सदस्य शिवम दुबे ने बताया कि उक्त बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न बॉक्सिंग क्लब व विद्यालयों से करीब 100 से ज्यादा खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की शम्भावना है , सभी के लिए प्रतियोगिता स्थल पर ही ठहरने व भोजन की ब्यवस्था की जा रही है ।



