खेल

सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवानपुर में मिक्स मार्शल आर्ट के 4 दिवसीय शिविर का शुभारंभ”

वाराणसी,यूपी: वाराणसी के सनबीम इंग्लिश स्कूल, भगवानपुर में नवनिर्मित मिक्स मार्शल आर्ट हॉल में 4 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। इस शिविर का नेतृत्व वर्ल्ड चैंपियन और प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय MMA खिलाड़ी नेल्सन पेस द्वारा किया जा रहा है। उनके साथ सहायक कोच की भूमिका में वुशु विशेषज्ञ प्रभा सिंह प्रशिक्षण कार्य संभाल रही हैं।

इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ सनबीम समूह के चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक, वाइस चेयरपर्सन भारती मधोक, मानद निदेशक हर्ष मधोक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप मुखर्जी और प्रधानाचार्य प्रेरणा शर्मा की उपस्थिति में हुआ। मुख्य अतिथि नेल्सन पेस व प्रभा सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

शिविर में 8 से 22 वर्ष की आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिक्स मार्शल आर्ट्स के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कला वुशु, बॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग, जूडो और रेसलिंग जैसी विधाओं का संयोजन है। शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों में आत्मरक्षा कौशल विकसित करना और उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाना है।

यह शिविर विशेष रूप से महिलाओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया गया है। विद्यालय का मानना है कि आत्मरक्षा का ज्ञान हर छात्र और छात्रा के जीवन में आवश्यक है।

शिविर का समापन 14 तारीख को होगा, जिसमें प्रशिक्षित खिलाड़ियों के बीच एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।

इस अवसर पर सनबीम समूह के मानद निदेशक हर्ष मधोक ने नेल्सन पेस तथा प्रभा सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह 4 दिवसीय शिविर छात्रों के व्यक्तित्व विकास और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने मे सहायक होगा।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button