68वी अंडर 14 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में यूपी प्रथम,राजस्थान द्वितीय, गुजरात तृतीय ट्रॉफी

वाराणसी: 68वीं U-14 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 10 दिसंबर से प्रारंभ होकर आज 14 दिसंबर 2024 का शानदार तरीके से समापन हुआ।
इस समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के डायरेक्टर महेंद्र देव,SGFI के एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य भगवती सिंह वाराणसी दक्षिणी के विधायक हरेंद्र कुमार राय,संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी राम शरण सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल प्रथम स्थान, हरियाणा द्वितीय स्थान एवं तमिलनाडु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान, राजस्थान द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान गुजरात में प्राप्त किया सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।इस प्रतियोगिता को भव्य रूप से संपन्न कराने हेतु वाराणसी मंडल वाराणसी के संयुक्त शिक्षा निदेशक महोदय की अगुवाई में वाराणसी मंडली सचिव एवं शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक, शारीरिक शिक्षक एवं कर्मचारियों ने अपना सराहनीय योगदान दिया।



