खेल

सहारनपुर में राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता सहरानपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न

सहरानपुर,यूपी: किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा सहारनपुर में राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन सहरानपुर में 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम सहारनपुर में किया गया।

20 जनपदों के 250 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया था जिसमें प्रथम स्थान पर मेरठ और द्वितीय स्थान पर शामली और तृतीय स्थान पर गाज़ीपुर तथा चौथे स्थान पर वाराणसी ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। गाजीपुर के नीलेश यादव ने बताया कि किक बॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविंद सेरेवालिया, कोषाध्यक्ष सुशील कौशिक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आदित्य मकोरवाल ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत किया ।

महासचिव अरविंद ने गाजीपुर द्वारा तृतीय स्थान पर जीत हासिल करने पर प्रतिभाग किए हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और –74 किलो भार में प्रो विजेता अमित गुप्ता को बेस्ट किक बॉक्सर का अवार्ड देते हुए उस खिलाड़ी को 5000 का नगद राशि भी प्रदान किया और अमृत गुप्ता को आने वाले सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरा खर्चा उठाने का जिम्मेदारी भी ली। अमृत गुप्ता ने आगरा , मेरठ, शामली के खिलाड़ियों के हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया । गाजीपुर के कोच निजामुद्दीन राईनी ने भी अमृत गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं दी ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button