खेल
68वीं राष्ट्रीय विद्यालय कराटे / शूटिंग प्रतियोगिता 2024 – 25 का आयोजन इंदौर में

इंदौर: 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय करातटे / शूटिंग प्रतियोगिता 2024 – 25 का आयोजन डेली कॉलेज इंदौर व एमराल्ड हाइट्स स्कूल इंदौर में 20 दिसंबर 2024 से 24 दिसंबर 2024 तक आयोजित हो रही है जिसका शुभारंभ देली कॉलेज इंदौर में शुभारंभ हुआ जिसके मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट मंत्री ने किया।

इस प्रतियोगिता के आयोजक सचिव जेडी इंदौर अरविंद सिंह इस प्रतियोगिता का शुभारंभ में अपनी टीम के साथ पूरे जोर-शोर से तैयारी को पूर्ण करते हुए सभी टीम कोच मैनेजर HOD को आवास खान-पान व खेलकूद की व्यवस्था विश्व स्तरीय प्रदान किया। राकेश सिंह इस प्रतियोगिता में स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से फील्ड अफसर के पद पर उपस्थित रहे।इस दौरान जसपाल सिंह फील्ड ऑफिसर के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने उत्तर प्रदेश की कराटे एसोसिएशन के महासचिव के रूप में भी कार्यरत है।



