खेल

गैबिपुर में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जिसने खिलाड़ियों से मिल अनुशासन को बताया प्राथमिकता

सैदपुर,गाजीपुर : गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में कल देर सायं काल क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर और पूर्वी छेत्र संयोजक व उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित का आगमन हुवा । गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के बॉक्सिंग और ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने उक्त दोनों पदाधिकारियों का फूल मालाओं से जोर दार स्वागत किया । राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने अकादमी के ताईक्वांडो व बॉक्सिंग खिलाड़ियों से ब्यगतिगत संपर्क किया और उनके प्रशिक्षण व स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां प्राप्त की साथ ही अकादमी में बने ताईक्वांडो हॉल, बॉक्सिंग एरिया, खिलाड़ियों की आवासीय ब्यवस्था, भोजन ब्यवस्था हेतु बने मेस व पढ़ाई हेतु बने कक्षा की जांज की और संतोष ब्यक्त किया ।

उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो के महासचिव व क्रीड़ा भारती के पूर्वी छेत्र संयोजक डॉ० रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि इस अकादमी से दर्जनों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी और कई बॉक्सिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी निकलें हैं , कई तो उत्तर प्रदेश पुलिस व सेना में भर्ती भी हो चुके हैं, परंतु इस क्रीड़ा केंद्र में पहली बार उपस्थित हुआ हुँ तो यह पता चला है कि इन सबके पीछे अकादमी के निदेशक व कोच अमित कुमार सिंह के कड़ी मेहनत और कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व का हांथ है जिसकी मैं प्रसंशा करता हूँ । अंत मे गौतम स्पोर्ट्स अकादमी परिवार व क्रीड़ा भारती गाजीपुर जिला इकाई के संयुक्त तत्वाधान में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर संम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथी क्रीड़ा भारती काशी प्रांत के मंत्री वीरेंद्रनाथ उपाध्याय, जिला अध्यक्ष संजय राय, सहमंत्री रविंद्र यादव, शिवम दुबे, आलोक सिंह, गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खांन, संयुक्त सचिव बिपूज कुशवाहा, विशाल कुमार, पंकज यादव, डब्लू कुमार, मातृ शक्ति समिति की जिला सदस्या खुशी मोदनवाल , अलका मौर्या, मोनी पाल, व नेहा राय, जिला मुक्केबाजी संघ गाजीपुर के संयुक्त सचिव जयहिंद यादव, वाराणसी ताईक्वांडो के संयोजक अरशद रजा व तकनीकी निदेशक उमेश केशरी उपस्थित रहें ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button