द्वितीय राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद शतरंज खेल स्पर्धा 2024 का आयोजन

बरेली,यूपी: खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आज साईं सुखदा हॉस्पिटल में द्वितीय राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद शतरंज खेल स्पर्धा 2024 का आयोजन किया गया जिसमें बरेली,बदायूं,पीलीभीत,शाहजहांपुर,देवरिया गोरखपुर बलिया मुरादाबाद की टीमों ने अंडर-19 आयु वर्ग में प्रतिभाग किया।
राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद शतरंज खेल स्पर्धा के समापन अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश डॉ अरुण कुमार ने जी तथा साईं सुखदा हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. शरद अग्रवाल, व ए.डी डॉ सौम्या अग्रवाल और डॉ अर्चना अग्रवाल और हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ।इस प्रतियोगिता में अंडर 19 में गीतांशु जसवाल ने प्रथम स्थान तथा प्रतुएश रंजन ने द्वतीय स्थान व सार्थक ने तृतीये स्थान
अंडर 14 वर्ग में ऋषब सक्सेना प्रथम नवीन्दु द्वितीय तथा कुसरग गंगवार तृतीय स्थान प्रदान किया।अंदर 9 वर्ग में मेदांत प्रताप सिंह प्रथम अक्षिता ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया ।
सभी प्रतिभागियों को वन एव परियवर्ण मंत्री डॉ अरुण कुमार जी ने और साईं सुखदा हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. शरद अग्रवाल, व ए.डी डॉ सौम्या अग्रवाल और डॉ अर्चना अग्रवाल और हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मनित किया गया

विशेष अतिथि डॉ. सीताराम सिंह कुलराज नेफ्रोलॉजिस्ट, डॉ ऋषि अग्रवाल यूरोलॉजिस्ट, डॉ भूप किशोर पाठक गैस्ट्रो सर्जरी, डॉ सुमित अग्रवाल कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ शम्मी पुरवार, डॉ. रोहित सिंघल साइकेट्रिस्ट, डॉ सोमेश गंगवार पीडियाट्रिक, डॉ दीपा अग्रवाल गायनेकोलॉजिस्ट, डॉ निशांत गुप्ता आर्थोपेडिक तथा हॉस्पिटल प्रबंधक अजय भसीन और मार्केटिंग हेड प्रवीन कुमार हॉस्पिटल स्टाफ आदि मौजूद रहे।
निर्णायक मंडल में अनूप कुमार, जीतन्द्र राजपूत, राजेश मौर्य भी रहे। खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रतन गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया



