चंदौली के टेनिस वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते

चंदौली:यूपी: गाजीपुर जनपद के जमानिया स्थित सीपीएस विद्यालय में सब जूनियर व जूनियर टेनिस वॉलीबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 25 से 26 दिसंबर तक दो दिवसीय आयोजित किया गया था जिसमें चंदौली जनपद से दो टीमों ने प्रतिभाग़ किया था। एक सबजूनियर बालक वर्ग तथा एक डबल मिक्स की टीम रही।
चंदौली टेनिस वॉलीबॉल संघ व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव/कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि सब जूनियर बालक टीम ने अपने पांच मैचों में तीन मैच जीतकर कांस्य पदक जीता। सब जूनियर विजेताओं में सुधांशु कुमार, लकी यादव,आदर्श कुमार,अभ्युदय मौर्या ने कांस्य पदक जीता जबकि मिक्स में कुसुम यादव व सूरज कुमार सेमीफाइनल में हार के बाद पदक जीतने से चुके जबकी शालिनी जायसवाल भी टीम के साथ उपस्थित रही।इस जीत पर खिलाड़ियों के विद्यालय के प्रबंधक दुर्गेश पाण्डेय, चेयरमैन कृष्णमोहन गुप्ता ने खिलाड़ियों को बधाई दी। चंदौली जनपद के खिलाड़ियों की उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदेश कोऑर्डिनेटर दिलीप सिंह ने भी बधाई दी



