गुरूकुल विद्यापीठ स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स मीट हुआ सम्पन्न

बलिया,यूपी: विगत दिनों दिसम्बर में ही बलिया के गड़वार क्षेत्र में स्थित गुरूकुल विद्यापीठ स्कूल जो अभी कुछ ही वर्षों पूर्व ही स्थापित हुआ है उसके वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे बलिया ओलंपिक संघ के सचिव धीरेंद्र शुक्ला उपस्थित होकर खिलाड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली, व उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों के साथ र्स्पोर्ट्स मीट का उद्धघाटन किया, व खिलाड़ियों को आशीर्वाद व पुरस्कार वितरण किया।

स्कूल प्रशासन की तरफ विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कबड्डी एसोसिएशन बलिया के सचिव पंकज कुमार सिंह एवं जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन बलिया के सचिव के साथ खेलों के लिए समर्पित करने वाले अजीत कुमार सिंह एवं सीयर के सोनाडीह के मूल निवासी एवं महिला फुटबॉल के प्रशिक्षक जिनकी दर्जनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखा रहीं हैं रामप्रकाश के द्वारा स्पोर्ट्स मीट का सम्मान प्रतीक मोमेंटो एवं अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर गुरुकुल विद्यापीठ के निदेशक रोहित श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके साथ ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ज्योत्स्ना चौबे ने भी अपने सारगर्भित विचारों को साझा किया। विद्यालय के खेल अध्यापक सुशील उपाध्याय ने भी विद्यालय के बच्चों को बहुत ही मेहनत से तैयार किये थे।इस अवसर पर गुरूकुल विद्या पीठ में अध्ययन कर रहे बच्चों के अभिभावक विद्यालय का पुरा स्टाफ एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । बहुत ही सुन्दर विद्यालय की व्यवस्था एवं विद्यालय का भवन, कक्षा कक्ष की सजावट बहुत ही सुन्दर रही।



