राज्यस्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मेडल जीत खुश हुए विजेता

गाजीपुर,यूपी: गाजीपुर जनपद के जमानिया स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें गाजीपुर प्रथम स्थान,कन्नौज दूसरे स्थान तथा चंदौली तीसरे स्थान पर रही।प्रथम दिन का कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप जिलाधिकारी का विद्यालय का प्रिंसिपल विनय सिंह के द्वारा माल्यार्पण व विद्यालय के डायरेक्टर रेशु जालान के स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात उत्तर प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल संघ के कोऑर्डिनेटर दिलीप सिंह का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह के द्वारा स्वागत किया गया।

इसके बाद बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम किया गया। इसके मुख्य अतिथि ने उप जिलाधिकारी ने कोर्ट पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया जबकि दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह कुशवाहा ने विजेताओं को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की।
इस दौरान के विद्यालय के प्रिंसिपल विनय सिंह,डायरेक्टर रेशु जालान,प्रदेश कोऑर्डिनेटर दिलीप सिंह,जिला सचिव देवेंद्र प्रजापति,कुमार नन्दजी व विद्यालय के सभी शिक्षक,स्टाफ उपस्थित रहे।



