खेल

युवा खेलकूद महासंघ द्वारा आगरा में 8 वां ओपन नेशनल गेम्स का हुआ समापन

आगरा,यूपी:  युवा खेलकूद महासंघ की ओर से 4 जनवरी से 6 जनवरी तक आगरा में “8 वां ओपन नेशनल गेम्स 2025” का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के 6 राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया । इस नेशनल प्रतियोगिता में मेडल टैली में सबसे अधिक मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश पहले तथा राजस्थान दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ आगरा,सिरौली ग्राम स्थित युवा खेलकूद महासंघ के खेल केंद्र “एस. आर. ऐन. इंटरनेशनल” परिसर मे किया गया जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, कराते, वॉलीबॉल, हैंडबॉल,बैडमिंटन, चेस आदि खेल आयोजित किए गए। उद्घाटन समारोह में युवा खेलकूद महासंघ के राष्ट्रीय सचिव संतोष सिंह तरेटिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात शुभारंभ समारोह मे प्रतियोगिता निरीक्षक राहुल खरात,संगम मौर्या, अमीर चंद, कबड्डी कोच अरुण कुमार, हैंडबॉल कोच हरीश गौर, तथा स्पोर्ट अकादमी कार्यकारी निदेशक उपेंद्र कुशवाह, मनीष लोधी एवम् पावन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे ।

समारोह के दौरान राहुल खरात द्वारा सभी कोच एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि खेलों को सिर्फ केवल एक नौकरी के लिए नहीं बल्कि एक बेहतर कल के लिए भी खेले।आज आप खेलो से अच्छे भविष्य की उम्मीद भी रख सकते हैं, साथ ही साथ अगर आप निरंतर खेलकूद में प्रतिभाग़ करते हैं तो आप अपने शरीर को स्वस्थ एवं मानसिक रूप से भी स्वस्थ बन पाते हैं।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button