ब्रेकिंग न्यूज़

चेतना सामाजिक मंच के द्वारा चेतना रील कॉन्टेस्ट 2025 का आयोजन 16जनवरी से

चंदौली,यूपी: सामाजिक चेतना मंच संस्था की इकाई चेतना सांस्कृतिक मंच के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े हृदय स्पर्शी रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसकी जानकारी देते हुए चेतना मंच के संस्थापक डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि यह रील कॉन्टेस्ट 2025 के विजेताओं में प्रथम स्थान विजेता को 21000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 11000 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार विजेता को 5100 देकर सम्मानित किए जाएंगे एवं उसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अन्य 7 (सात) प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1100 – 1100 रुपए देकर सम्मानित किए जाएंगे।

डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपने वीडियो बनाकर 9335334542, 7007727808, 9336037846 तथा 9936128343 पर व्हाट्सएप करना होगा और वीडियो की अधिकतम समय सीमा डेढ़ मिनट तक के वीडियो रील ही स्वीकार किए जाएंगे।वीडियो रील भेजने की समय अवधि 16 जनवरी से 15 फरवरी के बीच निर्धारित की गई है इसके बाद कोई वीडियो स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

चेतना मंच के अध्यक्ष विनोद गुप्ता व महामंत्री प्रकाश चौरसिया ने बताया कि वीडियो एकल नहीं होना चाहिए,उसमें कम से कम दो पात्र होने चाहिए तथा रील की सामग्री में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं होना चाहिए ताकि किसी धर्म,जाति,वर्ग, समूह सहित, व्यक्ति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचे।

इसकी जानकारी देते हुए चेतना मंच के संस्थापक संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि दिए गए नंबर पर केवल मैसेज करने हैं। किसी तरीके के फोन कॉल को स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button