खेल

पूर्वांचल नियुद्ध अकादमी और कुशीनारा जीवक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 5 दिवसीय मार्शल आर्ट्स शिविर सम्पन्न

कुशीनगर,यूपी: पूर्वांचल नियुद्ध अकादमी और कुशीनारा जीवक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कुशीनगर में पांच दिवसीय मार्शल आर्ट ट्रेनिंग एवं ग्रेडिंग कैंप संपन्न हुआ ।

इस पांच दिवसीय मार्शल कैंप में कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, संतकबीर नगर व महराजगंज से कुल चालीस खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर, शिविर में जुकी ( हस्त प्रहार), गेरी (पद प्रहार) ऊके (अवरोध) काता ( पैंतरा ) दाची (पद विन्यास) जेन (ध्यान) इत्यादि विद्याओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया I

प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन आयोजित हुए परीक्षा में अपनी दक्षता का प्रदर्शन करते हुए सफल 18 खिलाड़ियों विभिन्न बेल्ट हासिल किया जिसमें निधि शुक्ला और करुण कुमार राय ने ऑरेंज बेल्ट, आदर्श राव, राहुल झा और हमजा ने ग्रीन बेल्ट, सकीना शेख ने ब्लू बेल्ट, रागिनी राय ने पर्पल बेल्ट , नैंसी आनंद, शुभम सिंह, पुनीत सिंह और सुधीराम रावत ने ब्राउन बेल्ट थर्ड क्यू, और खुशबू कुमारी ने ब्राउन बेल्ट सेकंड क्यू प्राप्त किया वहीं सागर कुमार भारती, रविकांत, कुणाल कुमार, इंद्र प्रकाश निगम, मंजेश कुमार ने ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डान और योगेंद्र प्रताप ब्लैक बेल्ट सेकंड डॉन का टाइटिल बचाए रखने में सफल हुए ।  सभी सफल खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्टिफिकेट एवं बेल्ट प्रदान किया गया।

शिविर में चित्रकूट से आए हैप्पी सिंह, और सेंसाई धीरेंद्र प्रताप ( थर्ड डान ब्लैक बेल्ट) और भिखु उत्तरानंद महाथेरा मुख्य प्रशिक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाई ।

शिविर के सह आयोजक कुशीनारा जीवक ट्रस्ट के प्रबंधक डॉक्टर पवन कुमार खरवार ने बताया कि मार्शल आर्ट बुद्ध से जुड़ा हुआ विद्या है जो बुद्ध धर्म के प्रचार प्रचार के साथ-साथ विदेश में फैला और विभिन्न नाम से प्रचलित हुआ । उन्होंने कहा कि बुद्ध धर्म की शिक्षाओं में महत्वपूर्ण ‘अहिंसा’ का पालन करने के उद्देश्य बिना हथियारों के आत्मरक्षा करने की कला को बुद्ध काल विस्तार मिला।

उक्त जानकारी पूर्वांचल नियुद्ध अकादमी के मीडिया प्रभारी जितेंद्र प्रताप ने दी ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button