खेल

राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में हर्ष व ऋषिता का चयन अमित सिंह

गाजीपुर,यूपी : 38वीं राष्ट्रीय खेलों के ताईक्वांडो स्पर्धा के लिए जिले के दो खिलाड़ियों का चयन हुवा है । सैदपुर तहसील के गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर में प्रशिक्षित हर्ष सिंह और ऋषिता राय का चयन राष्ट्रीय खेलों के लिए हुवा है । 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड के विभिन्न सहरों में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय खेलों के दरम्यान ताईक्वांडो प्रतीयोगिताएँ 6 से 9 फरवरी तक हल्द्वानी में होंगे, जहां पंजाब का नेतृत्व करते हुवे हर्ष सिंह पुरुषों के 63 किग्रा तो उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करते हुवे ऋषिता राय महिलाओं के 62 किग्रा में देश के चुनिंदा खिलाड़ियों से लोहा लेंगी । हर्ष व ऋषिता के कोच व गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने कहा कि हर्ष सिंह व ऋषिता राय दोनो ही विश्वस्तरीय ताइक्वांडो एथलीट हैं जिन्होंने पिछले कई वर्षों में कई अंतर्राष्ट्रीय व दर्जनों राष्ट्रीय स्तरीय पदक जीतें हैं ।

वर्ष 2022 में यूरोपियन देश बुल्गारिया में आयोजित जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में दोनों ने ही देश का प्रतिनिधित्व किया और अकादमी के साथ ही जिले व प्रदेश का नाम रौशन किया । श्री सिंह ने कहा की ऋषिता वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिश में भर्ती हो चुकीं हैं और लखनऊ साई के विशेष शिविर में हैं, वहीं हर्ष सिंह एस.टी.सी. काशीपुर में विशेष प्रशिक्षण शिविर में हैं । इधर दो खिलाड़ियों के चयन की खबर पाकर अकादमी के खिलाड़ियों व परिजनों में खुशी की लहर देखी जा रही है ।

सादात ब्लाक के पिपनार गाँव निवासी ऋषिता के पिता अरविंद राय, माता रेनू राय व करंडा ब्लॉक के नारिपंचदेवरा गावँ निवासी हर्ष सिंह की माता कांति सिंह ने इस उपलब्धियों का श्रेय कोच अमित कुमार सिंह को दिया और कहा कि हमारे बच्चे निश्चित ही उत्तराखंड से शुभ समाचार भेजेंगे जिससे जिले को एक बार पुनः उनपर गर्व करने का अवसर मिलेगा । इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव ने हर्ष सिंह व ऋषिता राय को सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं ।

स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के सम्बंध में कुछ अतिविशेष :-

इस अकादमी से जुड़े करीब दो दर्जन खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नेतृत्व कर रहें हैं , 7 खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर पदक जीता है । अकादमी के ही ऋषी राय वर्तमान में उज्बेकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय शिविर में कई देश के खिलाड़ियों के साथ मिश्रित प्रशिक्षण कर रहें हैं । देश के विभिन साई खेल छात्रावासों से लेकर सेना की ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनीयों में इस अकादमी के करीब 20 खिलाड़ी चयनित हो चुके हैं । उत्तर प्रदेश पुलिश में 3 तो सेना में 7 खिलाड़ी नौकरी पा चुके हैं । इन उप्लब्धीयों को देखते हुवे अकादमी की ऋषिता राय को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन लखनऊ में संम्मानित किया है, वहीं अकादमी के कोच व प्रबन्ध निदेशक को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन लखनऊ में दो बार संम्मानित किया है ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button