खेल

इंटर ओपन स्कूल योगा चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कानपुर के मंटोरा पब्लिक स्कूल में संपन्न

कानपुर,यूपी: योगा एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में योगा एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित “इंटर ओपन स्कूल योगा चैंपियनशिप 2025” का आयोजन दिनांक 5 फरवरी 2025 को मंटोरा पब्लिक स्कूल, बिठूर रोड, कल्याणपुर, कानपुर नगर में संपन्न हुआ।

योगा एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महामंत्री शोभित पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कानपुर नगर जिले के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों में डॉ. वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर ने प्रथम स्थान, दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन, आवास विकास, हंसपुरम, नौबस्ता, कानपुर नगर ने द्वितीय स्थान, तथा मंटोरा पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. रितु बाजपेई (प्रधानाचार्य, मंटोरा पब्लिक स्कूल) रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि विजय सेठ (सेठ फार्मा) से थे।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रमुख रूप से सहयोग देने वालों में मुदिता यादव, राजेंद्र सिंह यादव (ऑर्गेनाइजेशन कमेटी अध्यक्ष), सोनू वर्मा (महामंत्री), अजय कुमार कश्यप (विधिक सलाहकार, योगा एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश), विभव प्रताप सिंह (रेफरी कमिशन चेयरमैन), योगेंद्र सिंह राजावत, दीपक राठौर, अमित योगी, शिवम मिश्रा, शुभम यादव, अंजली शर्मा इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button