चंदौली के तीन बेटियां मुक्के का दम सहारनपुर राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दिखाएगी

चंदौली, यूपी: चंदौली जनपद के तीन बालिका खिलाड़ियों का हुआ राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन।यह मंडल सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता वाराणसी के सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया गया जिसमें वाराणसी, चंदौली,गाजीपुर तथा जौनपुर की बालिकाओं ने भाग लिया।

चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव व एनआईएस कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि चंदौली (नन्द बॉक्सिंग एकेडमी में अभ्यासरत) के तीन बालिकाओं में रूज़दा ज़बी 37 केजी भारवर्ग में, कुसुम यादव 49 केजी भारवर्ग में तथा अदिति वेदराज 52 केजी भारवर्ग में चयनित हुई। यह तीनों खिलाड़ी सहारनपुर में 12 से 15 फरवरी तक होने वाले राज्य स्तरीय बालिका सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है जो 11 फरवरी को वाराणसी मंडल टीम के साथ जाएगी।
रूज़दा ज़बी एवं अदिति वेदराज सेंट्रल पब्लिक स्कूल तथा कुसुम यादव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई करती है।
चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बिनीता अग्रहरि, स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव,संरक्षक डॉ विनय कुमार वर्मा,डीएसओ कर्मवीर पटेल,कृष्ण मोहन गुप्ता इत्यादि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।



