खेल

एबीवीपी द्वारा नगर खेलकूद प्रतियोगिता में बॉक्सिंग का हुआ आयोजन

चंदौली,पीडीडीयू: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में चल रही 2 फरवरी से 10 फरवरी तक विभिन्न खेल प्रतियोगिता के दौरान रविवार को चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली पार्क नंद बॉक्सिंग अकादमी में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक एवं बालिकाओं दोनों के लिए प्रतियोगिता हुई जहां कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों में विभाग संयोजक विशाल जायसवाल, तहसील सहसंयोजक निमेष जायसवाल,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनीष यादव,प्रांत सोशल मीडिया संयोजक नमन गुप्ता,इकाई अध्यक्ष अमन गोंड,नगर सह मंत्री अनूप पटेल का बैज लगाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इसके बाद बॉक्सिंग फाइट का शुभारंभ सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर करवाया एवं सभी खिलाड़ियों के द्वारा आपस में फाइट किया गया जिसमें सूरज कुमार,आदित्य कुमार,रितिका कुमारी,अजमत अली,अदिति वेदराज प्रथम स्थान पर रही जबकि सूरज,कुसुम यादव,अंजली कुमारी,ऋषभ कुमार,रजनीकांत द्वितीय स्थान पर रहे।

स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली तथा चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि नगर में चल रहे विभिन्न खेलों के सभी विजेताओं के साथ इन बॉक्सिंग खिलाड़ियों का भी सम्मान समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका में प्रीति पटेल तथा शालिनी जायसवाल रही।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button