खेल

दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब को हराकर न्यू प्रिपवेल ने जीती ट्राफी, पीयूष बने मैन ऑफ द सीरीज

चंदौली: सकलडीहा इंटर कॉलेज खेल मैदान में रविवार को न्यू प्रीपवेल क्लासेज और दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यू प्रीपवेल ने रोमांचक मुकाबले में दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब को 14 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। मुख्यअतिथि व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनी सेठ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया।

सकलडीहा इंटर कॉलेज खेल मैदान में ओम ब्रदर्श कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को न्यू प्रीपवेल क्लासेज और दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब, वाराणसी के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यू प्रीपवेल की टीम ने निर्धारित ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्गा स्पोर्टिंग की टीम ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी। इस दौरान दर्शकों को काफी रोमांच देखने को मिला। शानदार प्रदर्शन के लिए न्यू प्रीपवेल के पीयूष यादव को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरिज पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि रमेश राम ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी दिया। इसके पहले आयोजक शनि राय, रितेश राय व सूरज राय ने अतिथियों को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

न्यू प्रिपवेल क्लासेज व लाइब्रेरी के डायरेक्टर सुरेश ने इस जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा बच्चों के द्वारा यह जीत काफी सुखद है।अपने विद्यार्थियों पर गर्व है की पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक दोनों में वह स्वस्थ हैं।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button