युवा खेलकूद महासंघ राजस्थान द्वारा 2 दिवसीय राज्य स्तरीय विभिन्न खेलों का आयोजन

भरतपुर,राजस्थान: युवा खेलकूद महासंघ, राजस्थान द्वारा 2 दिवसीय राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन भरतपुर मे किया गया, जिसमे राज्य के 12 जिलों ने प्रतिभाग लिया । प्रतियोगिता में सर्वाधिक मेडल पा कर जोधपुर प्रथम स्थान, जयपुर दूसरे तथा भरतपुर तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ राष्ट्रीय सचिव संतोष सिंह ने किया। खिलाडियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव ने बताया की खेलों को ना सिर्फ़ नौकरी बल्कि एक बेहतर निरोग जीवन शैली के लिए खेलना चाहिए तथा खेलों मे आप अपना एक बेहतर भविष्य भी बना सकते हो, साथ ही महासंघ द्वारा चलाई जा रही खेल प्रशिक्षण केंद्रों के बारे में भी बताते हुए कहा की आप अगर निशुल्क खेलों का प्रशिक्षण भी ले सकते हो और खेलों मे आगे बढ़ सकते ।

प्रदेश सचिव पावन कुमार ने बताया की प्रतियोगिता में विभिन्न 8 खेलों का आयोजन बालक/बालिका के विभिन्न आयु वर्गों मे किया जा रहा है जिसमे, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कराते, बैडमिंटन, चेस, हैंडबॉल, योग आदि शामिल है। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जायेगा जो अपने प्रदेश की टीम से युवा खेलकूद महासंघ की राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग लेंगे ।



