स्वास्थ्य

चंदौली जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशन पर दिव्यांगजन फैमिली कैंप का आयोजन

सकलडीहा,चंदौली: सकलडीहा ब्लाक परिसर में मंगलवार को दिव्यांग फैमिली कैंप का आयोजन किया जाएगा इसके संबंध में जानकारी देते हुए समाज कल्याण अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी निखिल टी० फुण्डे के निर्देशन में 10 तारीख से लेकर 14 तारीख तक दिव्यांगजन फैमिली कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी को लामार्थी चिन्हांकन एवं मापन शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया। चंदौली जिले के ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग (कृत्रिम हाथ-पैर, कैलिपर, जूता आदि) की आवश्यकता है, उन्हें दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० के द्वारा कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण वितरण योजनान्तर्गत कृत्रिन अंग प्रदान करने के लिए जनपद-चन्दौली में लामार्थी चिन्हांकन एवं मापन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उक्त शिविर आयोजन जिसमें विकास खण्ड परिसर, सदर, चंदौली बरहनी + सदर चंदौली + शहरी क्षेत्र,विकास खण्ड परिसर, सकलडीहा,घानापुर + चहनियां, विकास खण्ड परिसर शहाबगंज + चकिया + शहरी क्षेत्र, विकास खण्ड परिसर नियमताबाद शहरी क्षेत्र विकास खण्ड परिसर, नौगढ़ उपरोक्त विवरण के अनुसार आयोजित होने वाले शिविर की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी निखिल टी० फुण्डे द्वारा प्रतिलिपि निम्नलिखित को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया जिसमें संसदीय क्षेत्र चंदौली, विद्यायकगण, विधानसभा क्षेत्र पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर, सकलडीहा, चकिया, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चंदौली को अपने कार्यालय में चिन्हित ऐसे दिव्यांग जिन्हें कृत्रिम अंग की आवश्यकता है. उपरोक्त चिन्हांकन शिविर को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें। उपनिदेशक, दिव्यागजन सशक्तीकरण विभाग, वाराणसी मण्डल, जिला विद्यालय निरीक्षक / जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार चन्दौली को जनपद के विद्यालयों में दिव्यागजन जिन्हें कृत्रिम अंग की आवश्यकता है उन्हें इस शिविर तक अवश्य पहुचाये।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button