खेल
जब कोच को मकान मालिक ने खाली करवाया घर तो आशीष नेहरा ने दे दिया नया घर

दिल्ली: यह तारक सिन्हा है जो भारतीय क्रिकेटर (तेज गेंदबाज)आशीष नेहरा के बचपन के कोच रह चुके है। तारक सिन्हा की दैनिक स्थिति ठीक नही होने से जहाँ वह रह रहे थे उस मकान की किराया नही पा रहे थे जससे मकान मालिक ने उन्हें निकलने को बोल दिया जब यह बात पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा को मालूम चली तो अपने गुरु को ने तीन दिन के अंदर नया मकान खरीद अपने बचपन के कोच तारक सिन्हा को देकर दी गुरु दक्षिणा की मिसाल।
जैसा की दिल्ली की सेंटर क्रिकेट एकेडमी के कोच तारक सिन्हा को उनके मकान मालिक ने मकान खाली करने का नोटिस दिया था।
आशीष नेहरा के इस गुरु-शिष्य के रिश्ते की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है तथा विभिन्न फसबूक पोस्ट वाल से वायरल हो रही है
श्रोत:सोशल मीडिया संवाद



