खेल

गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के अंकित ने जीता कांस्य पदक

गाजीपुर : छेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में प्रशिक्षित अंकित राजभर ने लखनऊ में 13 फरवरी से चल रहे सब जूनियर बालिका प्रदेश स्तरीय बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में काश्य पदक जीता है । अंकित 46 किग्रा में वाराणसी मंडल टीम का नेतृत्व करते हुवे प्री क्वाटर में सहारनपुर मंडल और क्वाटर फाइनल में देवीपाटन मंडल के बॉक्सर को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । सेमीफाइनल फाइनल में अंकित की भिड़ंत मेरठ मंडल से हुई पर अंकित फाइनल राउंड तक 5-4 का स्कोर ही बना सके और काश्य पदक जीतने में सफल रहें ।

गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के बॉक्सिंग कोच जयहिंद यादव ने बताया कि अंकित का यह दुशरा प्रदेशीय प्रतियोगिता था और दोनो में ही अंकित ने पदक जीते हैं, यह रिजल्ट बताता है कि आगामी प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतकर अकादमी व जिले का मान बढ़ाएंगे । गौतम स्पोर्ट्स अकादमी व छात्रावाश के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि अंकित राजभर के जनपद वापसी पर अकादमी में स्वागत किया जाएगा ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button