सहारनपुर में चंदौली जिले की(नन्द बॉक्सिंग एकेडमी में अभ्यासरत) रूज़दा व अदिति ने पदक जीत जिले का बढ़ाया मान

चंदौली: सहारनपुर के डॉ भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद चंदौली की रूज़दा व अदिति ने पदक जीत जिले का बढ़ाया मान। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव व एनआईएस कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि सहारनपुर में राज्यस्तरीय सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता 12 फरवरी से 15 फरवरी को चली जिसमे चंदौली जनपद से रूज़दा ज़बी 37 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीती जबकि अदिति वेदराज ने 52 किलो भारवर्ग में रजत पदक जीती।

रूज़दा एवं अदिति द्वारा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर आज जनपद वापस आने पर नन्द बॉक्सिंग एकेडमी में जिला महासचिव व कोच कुमार नन्दजी ने दोनों विजेता खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ केसाथ अंग वस्त्र व टीशर्ट देकर देकर सम्मानित करते हुए जीत की बधाई दिया और दोनों खिलाड़ियों को कैम्प में चयनित होने पर कहा कि कैम्प में और बेहतर प्रदर्शन कर नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित होना अगला लक्ष्य है की ताकि नेशनल प्रतियोगिता में मैडल जीत प्रदेश का नाम रोशन करें।
इस जीत पर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष विनीता अग्रहरि, जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर पटेल,दोनों खिलाड़ियों के विद्यालय के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने भी बधाई दी।



