चंदौली बॉडी बिल्डिंग फिटनेस संघ व युवा भारतीय मंच के तत्वावधान आयोजित हुई प्रतियोगिता

चंदौली,यूपी: चंदौली बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन व युवा भारतीय मंच के तत्वावधान में चंदौली जनपद के बखरा-साहुपुरी में पहली बार मिस्टर यूपी एंड मिस यूपी प्रतियोगिता हुआ।
युवा भारतीय मंच के अध्यक्ष प्रताप नारायण चौबे व संरक्षक सुनील देवता प्रधान ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ अनिल यादव ने किया। इस दौरान भाजपा नेता राणा सिंह भी रहे उपस्थित।
मिस्टर चंदौली विजेता 52 इंच व उपविजेता को मिला 36 इंच का एलईडी टीवी तथा मैडल,ट्रॉफी, नगदी इनाम दिया गया। जबकि मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता शुरू होते ही रात्रि एक बजे हजारों दर्शक दांतों तले अंगुली दबाए बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ियों की मशल्स देख हक्का बक्का रह गए क्योंकि जनपद में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता कराई गई थी।
सबसे बड़ी वाकया तभी घटी जब मिस्टर यूपी के लिए फाइनल राउंड के अंत में मुकाबला इतना हैक्टिक रहा कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान के लिए जजों के भी पसीने छूट गए जब ऐसा प्रतीत हो रहा था दोनों प्रतिभागियों के मसल्स की नशे फट जाएगी तभी सुनील यादव देवता ने स्टेज पर ही उन्हें पानी पीने को कहते हुए रिलैक्स का आदेश दिया फिर पुनः प्रतियोगिता शुरू हुई और अंत में होंडा बाइक विजेता चंदौली के सर पर ताज बैठा। विजेताओं को बाइक,एलईडी टीवी,बड़ी मोमेंटो,कैश प्राइज इत्यादि गिफ्ट पाकर सभी प्रतिभागियों में खुशी की लहर थी।
सुनील देवता प्रधान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को प्रत्येक वर्ष कराने चाहिए सभी जिम वालो को मिलकर क्योंकि इसी से उनका बिजनेस चलता है।
अध्यक्ष प्रताप नारायण चौबे ने बताया कि इस दौरान आर के पाण्डेय,रोहित यादव, नन्दलाल शर्मा,इलियास अहमद,कुमार नन्दजी, हैप्पी सिंह, संजय यादव राजा,राजकुमार,राजेश पटेल,विवेक यादव,आशिफ मेहरा,संतोष यादव,संदीप यादव इत्यादि उपस्थित रहे।



