खेल

नादी निधौरा में चल रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में धानापुर ने वाराणसी को हराया

टांडाकला: निधौरा गांव स्थित मजगह के मैदान पर जयहिंद स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में विगत एक माह से चल रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को धानापुर-चंदौली और वाराणसी की टीमों के बीच खेला गया जिसमें धानापुर की टीम ने वाराणसी की टीम को 07 रन से रोमांचकारी मैच में हरा दिया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करए हुए धानापुर की टीम ने 133 रन बनाए, जबकि वाराणसी की टीम 126 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार धानापुर की टीम 07 रनों के अंतर से फाइनल मैच जीत गई।

विजेता धानापुर की टीम के कप्तान शमशाद को मुख्य अतिथि बीएल यादव फ़ौजी और विशिष्ट अतिथि ब्रांड एम्बेसडर चंदौली राकेश यादव रौशन ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथि द्वय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बहुत प्रतिभाएं हैं, यदि उचित प्लेटफार्म मिले तो वे राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन कर सकती हैं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. विद्यासागर यादव, प्रधानाचार्य सुदर्शन यादव, अध्यक्ष अंकित यादव, अजित यादव बिंदु, उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, विपिन, रोशन कोषाध्यक्ष मुलायम, सत्येंद्र, कमेंटेटर अरविंद गोरे, समीर खान, सत्येंद्र मास्टर, अंपायर चिल्ली, अंकित, प्रिंस, अबुसेफ, आकाश, नीरज, जितेंद्र, मनीष, मोहित, अरविंद, नितेश, सूरज, अरुण मोंटी, राहुल, सत्येंद्र बनवारी, अभ्यास, अखिलेश आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button