खेलजगत द्वारा स्वदेशी खेल स्पर्धा में महिलाओं ने चलाई गुलेल,लाठी,रस्साकशी, एकड़-दुक्कड़ हुआ

बरेली,यूपी: राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा बरेली कॉलेज बरेली ग्राउंड में स्वदेशी खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खो खो,रस्साकशी,लाठी,गुलेल,पंचकुता,एकड़ दुक्कड़, घोड़ा जमाल खाई, ऐसे तमाम स्वदेशी खेलों का आनंद महिलाओं ने लिया।
इसी के साथ फिट इंडिया मूवमेंट भारतीय खेल प्राधिकरण बरेली द्वारा स्वस्थ रहने की शपथ दिलाई व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

खेल जगत फाउंडेशन के अध्यक्ष रतन कुमार गुप्ता ने सम्मानित किया।इस अवसर पर डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल,अमित शर्मा,डॉ अनुज सिंह, प्रीती सिंह अध्यक्ष के जगत फाउंडेशन महिला इकाई प्रोफेसर ममता गोयल रचना सक्सेना प्रीति मिश्रा रजनी कीर्ति गंगवार सहित तमाम मात्र शक्तियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
स्वदेशी खेल स्पर्धा का कार्यक्रम होली को ध्यान में रखते हुए आलू छीलने की स्पर्धा में बेटियों ने भी हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ी को मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया।



