स्वास्थ्य

काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब के संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने किया 97 वां डोनेशन एफरेसिस के रूप में

वाराणसी, यूपी: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल में कोटवा सरायमोहाना निवासी रोटेरियन राजेश गुप्ता ने अपना 97 वां डोनेशन एफरेसिस के रूप में किया।

बतौर काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब के संस्थापक सचिव एवं रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3120 के सत्र 25 -26 के डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनेशन चेयरमैन कहना है कि 25 – 26 में हमारा लक्ष्य यही होगा कि हर घर रक्तदाता घर घर रक्तदाता की मुहिम चलाना है। सबसे ज्यादे आवश्यकता आज ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान की भ्रांतियां दूर कर उन्हें समय समय रक्तदान के लिए प्रेरित करना है।

आज का रक्तदान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर विश्व की सभी महिलाओं को समर्पित है । आज के रक्तदान के लिए डॉक्टर अक्षय बत्रा, नीरज पारिख, धीरज मल्ल, केशव जालान, प्रदीप इसरानी, प्रशांत गुप्ता, अमित गुजराती, नमित पारिख, रोटरी क्लब वाराणासी मिडटाउन से रो आशुतोष द्विवेदी, रो वीरेन्द्र कपूर इत्यादि ने राजेश गुप्ता के द्वारा समाज तथा देश के प्रति समर्पण को लेकर शुभकामनाएं दी।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button