खेल

सत्यदेव गुप्ता मेंमोरियल अंडर 14 क्रिकेट का ओपनिंग मैच राहुल स्पोर्ट्स ने मासूम एकेडमी को हराया

पीडीडीयू,चंदौली: दुल्हीपुर स्थित बीपी स्कूल के ग्राउंड पर सत्यदेव गुप्ता मेमोरियल अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट का ओपनिंग मैच का उद्घाटन हुआ जिसमें राहुल स्पोर्ट्स बी.एल.डब्लू वाराणसी ने मासूम अकादमी को 40 रन से हरा दिया।

राहुल स्पोर्ट्स ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 193 रन बनाए।इस दौरान अनिकेत ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 58 रन की पारी में 9 चौके लगाए,वही अनमोल ने 51 रन 6 चौके और एक छक्के की मदद से बनाए।नितिन और सुरभि ने 12 –12 रन बना कर अपना योदान दिया।

मासूम अकादमी की तरफ से अंकित यादव ने दो विकेट सुहैल,अंश और दियांश ने एक–एक विकेट लिए। जबकि रुद्र के एकल प्रयास के सहारे मासूम अकादमी 17 वे ओवर में 153 रन पर ऑल आउट हो गई।वही रुद्र ने मात्र 29 बॉल पर अपने अर्धशतकीय विस्फोटक पारी से 62 रन बनाए जिसमें 12 चौके की मदद से बनाए। अंश और प्रिंस ने दस,दस रन बनाए वही अनिकेत ने 3 विकेट अनमोल ,नीलू,और अजय ने एक एक विकेट लिया।इस दौरान प्लेयर ऑफ द मैच अनिकेत को दिया गया जबकि फाइटर ऑफ द मैच रुद्र को चुना गया ।मैच के रेफरी सैयद आले अब्बास रहे मुख्यतिथि नरेंद्र शर्मा रहे। विशिष्टतिथि धर्मेंद्र कुमार,डी.के, मुकेश पटेल रहे।निर्णायक अंपायर के रूप में सौरभ चौहान और निर्मल रहे।वही इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत गोपाल सेठ ने किया अंतिम में सभी का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम आयोजक शौजब हुसैन ने अगले मैच 9 मार्च को सुबह 8:30 बजे से होगा इसका घोषणा करते हुए किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button