स्वास्थ्य
अमित गुजराती बने सेंचुरियन, केक काटा फिर किया एफरेसिस प्लेटलेट्स दान

वाराणासी,यूपी: राष्ट्रीय स्तर और आयोजित निफा द्वारा संवेदना – 2 के अंतर्गत काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब के कोर सदस्य एवं रोटरी मंडल 3120 के सत्र 25 – 26 के काशी ज़ोन के ब्लड डोनेशन कोऑर्डिनेटर ने आज लहराता स्थित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में एफरेसिस प्लेटलेट्स के रूप में अपना 100 वां डोनेशन किया। अमित गुजराती को हर एकादशी को ब्रत होते हुए भी प्लेटलेट्स दान करते है।
आज के आर के संस्थापक अध्यक्ष ने अपना 101 वां तथा राजेश गुप्ता ने 97 वां डोनेशन एफरेसिस के रूप में किया। डोनेशन करने वालो में के आर के से नमित पारिख सहित अन्य सदस्य ने अपना डोनेशन किया। प्रदीप इसरानी, आशीष केसरी, धीरज मल्ल, प्रशांत नागर, कौशल नागर ने बधाई दिया है।राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अमित गुजराती सेंचुरियन बनने से पहले केक काटा फिर किया एफरेसिस प्लेटलेट्स दान।