स्वास्थ्य

जनपद स्तरीय मेगा कैंप का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में

पीडीडीयू,चंदौली: राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय मेगा कैंप का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद के परिसर में आयोजित किया गया। मेगा कैंप में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए कुष्ठ रोग,स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट, आयुष्मान गोल्डन कार्ड,एनसीडी, पंचायत विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, उत्तर प्रदेश राज एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा स्टॉल लगाया गया था जिसका सीएमओ द्वारा अवलोकन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा व संगिनी को सीएमओ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यों की सराहना भी की। मुख्य अतिथि डॉक्टर बाई के राय ने कहा कि एड्स रोग से ग्रसित व्यक्तियों को निशुल्क जांच व दवाएं पंडित कमलापति त्रिपाठी सहित सभी सरकारी अस्पतालों पर उपलब्ध है।

जिससे हर तरह की सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जो कि एड्स की बीमारी को पहले से सुनते व समझते आ रहे हैं लेकिन एक विडंबना यह भी रही की एड्स के बारे में इतनी भ्रांतियां हमारे समाज में हैं इसको दूर करने का प्रयास हम इन कैंपों के माध्यम से करते हैं उपस्थित आशा व संगिनी व स्वास्थ्य कर्मचारी को कहा कि आप से उम्मीद करते हैं की जन जागरूकता के माध्यम से समाज के कोने-कोने तक पहुंच कर इस गंभीर बीमारी को दूर करने का प्रयास किया जा सके।

कार्यक्रम के अंत में टीबी रोग से ग्रसित पांच रोगियों को स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पोषण सामग्री सीएमओ के हाथों दिलवाया गया। इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ राजेश कुमार,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियामताबाद डॉक्टर रविकांत सिंह,चंद्रशेखर मजूमदार, संजय कुमार काउंसलर,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रतिभा सिंह, एआरओ आशीष राय, दिलीप कुमार मौर्य, कुंदन सिंह, कमलेश कुमार, राजन सेठ, गोविंद गुप्ता, राजन गुप्ता, नवीन श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button