वाराणसी ज़ोन लेवल मीटिंग में चंदौली को दी गयी ज़ोन लेवल टूर्नामेंट की मेजबानी

वाराणसी,यूपी: वाराणसी के हासिमपुर स्थित शिवम इंग्लिश स्कूल में शूटिंग बॉल जोन मीटिंग आयोजित की गई जिसमें वाराणसी,चंदौली,गाज़ीपुर, बलिया,आजमगढ़ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वाराणसी शूटिंग बॉल संघ के अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ने बताया कि विभिन्न जनपदों से सचिव,कोषाध्यक्ष, सहसचिव व पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें सर्वसमिति से जोन लेवल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता 20 अप्रैल को चंदौली जनपद को मेजबानी दी गई।विभिन्न जनपदों से अंडर 17 बॉयज तथा गर्ल्स की टीम प्रतिभा करेगी जिसमें से टॉप 3 विजेता टीम अप्रैल के अंत में वाराणसी में होने वाले यूपी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी।
चंदौली शूटिंग बॉल एसोसिएशन के सचिव कुमार नंदजी ने बताया कि चंदौली शूटिंग बॉल संघ के अध्यक्ष सतीश जिंदल के सहमति से चंदौली शूटिंग बॉल की पूरी टीम,ऑफिशल्स चंदौली जनपद में जोन लेवल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता कराने को तैयार है।इस दौरान 20 अप्रैल को चंदौली में होने वाले जोन लेवल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के लिए ऑफिशल्स की भी नाम की घोषणा की गई जिसमें गाजीपुर से कमरुद्दीन को कंट्रोलर तथा आशुतोष मिश्रा को सहायक कंट्रोलर बनाया गया जबकि आजमगढ़ से साहिल व अरविंद, बलिया से मुर्शिद,चंदौली से शालिनी जायसवाल व सुनीता कुमारी ऑफिशियल ग्रुप में उपस्थित रहेंगे।
इस मीटिंग में आकाश रघुवंशी एमएलसी प्रत्याशी, शिवा शरण पटेल, अनूप पटेल,संतोष सिंह,रमेश राजभर,राजेश यादव, संजय पटेल,राजेश मिश्रा,भैया लाल पटेल ,डॉ हरेंद्र सिंह, तसनीमुद्दीन, कन्हैया यादव, विनय विश्वकर्मा,गणेश उपाध्याय, शालिनी जायसवाल, तारकेश्वर सिंह,कुमार नन्दजी इत्यादि उपस्थित रहे।