स्वास्थ्य

सम्पूर्ण भारत के रक्तदानियों को जोड़कर सेंचुरियन क्लब बनाएंगे राजेश जो 99 नॉट आउट की पारी खेला

वाराणासी,यूपी: काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब वाराणासी के सचिव एवं रोटरी मण्डल 3120 के सत्र 25 – 26 के ब्लड डोनेशन चेयरमैन कोटवा सराय मोहाना निवासी राजेश गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वह आज लहरतारा स्थित होमी जहांगीर भाभा कैंसर हॉस्पिटल में अपना 99 वां डोनेशन प्लेटलेट्स के रूप में एक कैंसर से पीड़ित बच्ची को दिया। उन्होंने बताया कि प्लेटलेट्स यानी एफरेसिस (SDP) आप 365 दिन में 24 बार कर सकते है। उन्होंने 30 दिनों के अंदर लगातार 3 बार एफरेसिस डोनेशन किया। उनकी हार्दिक इच्छा है कि वो 65 वर्षों तक लगातार ब्लड और प्लेटलेट्स एफरेसिस दान करते रहे।

100 वां डोनेशन अपने गृह जनपद बलिया में करने के पीछे के मकसद को शेयर करते हुए कहा है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता का काफी अभाव है ऐसे में अपने ग्रह जनपद में यह जागरूकता अभियान डोनेशन के माध्यम से करना चाहते हैं। वह भारत में 100 से ऊपर मे रक्तदान करने वाले रक्तदानियों को जोड़कर एक सेंचुरियन क्लब के स्थापना करना चाहते है। जिससे कि सम्पूर्ण भारत वर्ष कही भी रक्त की जरूरत पड़े तो इन रक्तवीरो के माध्यम से तत्काल मदद पहुँच सके। रक्तदान के लिए विशेष रूप से डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल, केशव जालान, अनिल जाजोदिया, नीरज पारिख, प्रदीप इसरानी, धीरज मल्ल, प्रशांत गुप्ता, नमित पारिख, आशीष केसरी, अभ्र्ज्योत राय, अभिनव टकसाली, आशुतोष द्विवेदी, वीरेन्द्र कपूर, शिवानंद सिंह और राजू राय ने बधाई दिया है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button