राजनीति

सिरसी में 6 लाख 80 हजार व ग्राम सभा पचोखर के राजस्व गांव खुटहन में 5 लाख का सड़क निर्माण

पीडीडीयू,चंदौली: विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित है उसी क्रम में आज अपने विधानसभा क्षेत्र के नियामताबाद ब्लॉक के ग्राम सभा सिरसी में 6 लाख 80 हजार व ग्राम सभा पचोखर के राजस्व गांव खुटहन में 5 लाख का सड़क निर्माण कार्य विधायक रमेश जायसवाल के द्वारा दिए गए विकास खण्ड पर कार्य योजना से इंटरलॉकिंग सड़क व सीवर कार्य का उद्घाटन स्थानीय गांव के देव तुल्य जनता द्वारा सिरसी में वही ग्राम सभा खुटहन में 104 वर्षीय वृद्ध दादी मां के हाथों करवाया साथ ही यह भी बताते चले की इस अवसर पर स्थानीय जनता ने कहा की पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है

जो स्वयं उदघाटन ना कर स्थानीय जनता से करवा रहा है यह हम सभी क्षेत्र वासियों का सम्मान है इसी कड़ी में विधायक रमेश जायसवाल ने देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा , मैं शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा। उद्घाटन के अवसर पर अनिल मौर्य,सुलेख बिंद,सोमरू बिंद,राजकुमार सेठ साहनी, पचोखर प्रधान महेंद्र श्रीवास्तव, अम्बरीष जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया , सहित गांव की देव तुल्य जनता उपस्थित रही।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button