गाजीपुर जिला बॉक्सिंग टीम मेरठ के लिए चयनित

गाजीपुर : गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित एक दिवसीय ट्रायल में जिले की यूथ बॉक्सिंग की बालक बालिका टीम का चयन किया गया जिसमे जिले के कई बॉक्सिंग क्लब व स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया । उक्त ट्रायल में यूथ बालिका टीम के लिए मेजबान गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर की साधना राजभर का चयन 48किग्रा और दिलदारनगर स्थित कृष्णा बॉक्सिंग क्लब फूली की काजल यादव का चयन 50 किग्रा के लिए हुवा । इसी क्रम में बालक यूथ टीम के लिए दिलदारनगर स्थित वसीम बॉक्सिंग ट्रेनिंग स्कूल के अरविंद कुमार का चयन 50 किग्रा में, जी.डी.ए.बी.ए. के बैनर तले खेल रहे अजित यादव का चयन 55 किग्रा में, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल रौजा के मुहम्मद इमरान का चयन 60 किग्रा और इसी विद्यालय के सुशांत पांडेय का चयन 70किग्रा में हुवा ।
65 किग्रा में मेजबान गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के आदर्श यादव का चयन जिले की यूथ बालक बॉक्सिंग टीम में हुवा है । गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक 10 से 12 अप्रैल तक बालिका यूथ और 12 से 14 अप्रैल तक बालक यूथ राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मेरठ में आयोजित की जा रही है । उक्त प्रतियोगिता में जिला टीम में चयनित सभी बॉक्सिंग खिलाड़ी टीम कोच जयहिंद यादव व टीम मैनेजर वर्मा आनंद के नेतृत्व में 9 तारीख की सायं औड़िहार रेलवे जंक्शन से रवाना होगी ।