एमएमसी टाइटंस को बिंदल स्ट्राइकर ने 8 विकेट से हराकर जीत के साथ की शुरुआत

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग T20 दूसरा दिन मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम मैदान पर खेली जा रही मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग T20 प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिंदल स्ट्राइकर ने एक तरफा मुकाबला बनाते हुए एमएमसी टाइटंस पर धमाकेदार जीत दर्ज की।एमसीए के कोषाध्यक्ष संजय शर्मा की उपस्थिती में बिंदल स्ट्राइकर के कप्तान विकास ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। एमएमसी टाइटंस की धीमी शुरुआत हुई। बिंदल स्ट्राइकर के गेंदबाजों के सामने एमएमसी टाइटन का शुरुआती क्रम लड़खड़ा गया। उन्होंने 23 रनों अपने 4 विकेट खो दिए।
दीपक राणा ने 44 ओर मोहित के 48 रनों ने एमसीएमसी टाइटंस की पारी संभाली और आखिर ओवरों में ऋतिक वत्स 19 गेंद पर शानदार 38 रन बनाकर टाइटंस की पारी को 178 तक पहुंचा दिया। इस लक्ष्य को बिंदल स्ट्राइकर ने बहुत ही आसानी से पर कर लिया। प्रियांशु ने 78 हिमेश ने 59 रनों की शानदार पारी खेली। मैच के समापन पर मुजफ्फरनगर के प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह, रोहित चौधरी, गौरव स्वरूप और एमसीए के मीडिया प्रभारी अरविंद भारद्वाज उपस्थित रहे। उन्होंने प्रियांशु को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार। ऋतिक वत्स को फाइटर का मैच का पुरस्कार दिया। मैच में मोहम्मद आदिल रजा, रवि कौशिक निर्णायक की भूमिका निभाई शाहिद ने थर्ड अंपायर के रूप में उपस्थित रहे।
मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन से चेयरमैन भीम कंसल, उद्यमी समाजसेवी पंकज गोयल नरेंद्र गोयल अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, इंदर माथुर, योगेंद्र मलिक, संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, विकास राठी, अरविंद भारद्वाज, रोहन इत्यादि उपस्थित रहे।