मनाया गया श्री हनुमान जी जन्मोत्सव पर खेल जगत फाउंडेशन द्वारा हुआ खेलकूद प्रतियोगिता

बरेली,यूपी: खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा खेल के आराध्य देव श्री हनुमान जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर श्री धोपेश्वर नाथ मंदिर में कुश्ती, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम कैंट में 100 ,200 ,400 मीटर दौड़, संजय नगर स्थित श्री डोरी लाल अग्रवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में वॉलीबॉल की स्पर्धा के साथ मनाया श्री हनुमान जी का जन्मदिन।
कुश्ती दौड़ एवं वॉलीबॉल में बरेली के सभी 15 ब्लॉकों के अंदर-19 आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष दोनों ही वर्गों के खिलाड़ियों ने निशुल्क हिस्सा लिया। तीनों ही स्पर्धा में कड़े मुकाबले देखने को मिले इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों ने जय श्री राम, भारत माता की जय, पवन पुत्र हनुमान जी की जय जैसे जय कारों के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती सभी खिलाड़ियों के द्वारा की गई।
सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मेडल ट्रॉफी एवं विशेष उपहार देकर सम्मानित किया साथ ही सभी खिलाड़ियों को प्रसादी एवं जलपान की व्यवस्था के साथ अपने-अपने गंतव्य को विदा किया।
इस अवसर पर डॉ रुचिन अग्रवाल, डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, हरपाल सिंह हैरी, नरेंद्र बत्रा,पारस भारद्वाज,जगमोहन सिंह पटेल,प्रीति सिंह, नैंसी गुप्ता,मिंटू, योगेश इत्यादि खेल प्रेमी मौजूद रहे।