खेल
सनबीम भगवानपुर की प्रांजना सिंह ने शूटिंग में जीते 4 स्वर्ण

वाराणसी: सनबीम भगवानपुर की प्रांजना सिंह ने शूटिंग में जीते 4 स्वर्ण।
सनबीम स्कूल भगवानपुर कक्षा 10 की छात्रा प्रांजना सिंह ने 12 से 15 अप्रैल तक जौनपुर के रिव्यू होटल में आयोजित प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में चार आयु वर्ग जिसमें सब यूथ ,यूथ, जूनियर व सीनियर की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में ४ स्वर्ण पदक जीतकर वाराणसी को गौरव प्रदान किया है उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रेरणा शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की है व आने वाली प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है यह जानकारी सनबीम स्कूल भगवानपुर के संदीप मुखर्जी ने दी।