उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट प्रतियोगिता में चंदौली के 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया

चंदौली: उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा कानपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में यू पी स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 10 से 13 अप्रैल को किया गया इसमें चंदौली ताइक्वांडो एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हुए कल 6 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग़ किया चंदौली ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव शरद प्रताप राव ने बताया कि प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग के 29 से 32 किलो भार वर्ग में अग्रछ शेखर ने गोल्ड मेडल , कैडेट वर्ग में 41 से 45 में शिवम कुमार सिल्वर मेडल, जूनियर बालिका वर्ग में 46 से 49 किलो कुसुम गुप्ता ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
टीम के कोच अशोक कुमार केसरी की देखरेख में प्रतिभा ग़ किया सचिव शरद प्रताप राव ने बताया कि यह सभी मेडलिस्ट खिलाड़ी आगामी 23 से 27 अप्रैल को नासिक महाराष्ट्र में होने वाले फेडरेशन कप नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो का प्रतिनिधित्व करेंगे खिलाड़ियों का नेशनल प्रतियोगिता में चयन की खुशखबरी सुनकर जिले के कोच नवीन कुमार, अमित मौर्य, रोहित मोदनवाल, अरविंद यादव, सागर केसरी, अनिल सिंह, वीरेंद्र आर्य, अविनाश कुमार इत्यादि ने बधाई दी।